हरदोई, जनवरी 6 -- शाहाबाद। जिले में रंजना होटल के मालिक और उसके कर्मचारियों द्वारा अधिवक्ताओं पर किए गए कथित जानलेवा हमले के विरोध में मंगलवार को शाहाबाद अधिवक्ता संघ के बैनर तले अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में अधिवक्ता तहसील प्रांगण में एकत्र हुए। इसके बाद अधिवक्ताओं ने तहसील से बस स्टैंड तक मार्च निकालते हुए विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई। अधिवक्ताओं का कहना था कि अधिवक्ता समाज पर इस तरह के हमले कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। यदि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन में अधि...