जौनपुर, फरवरी 25 -- जौनपुर। एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल लागू किए जाने की मांग को लेकर जिले भर के अधिवक्ता मंगलवार को न्यायायिक कार्य का बहिष्कार कर दिया। नारेबाजी करते हुए न्यायालयो में ताला जड़ दिया। बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर कलक्ट्रेट परिसर में रजिस्ट्री कार्यालय का घेरावकर दीवानी के अधिवक्ताओं ने नारेबाजी की। उधर तहसील अधिवक्ताओं ने भी जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए तहसील गेट बंद कर उपनिबंधक कार्यालय सहित सभी कार्यालयों,न्यायालयों में ताला बंद कराया। सभी कार्य ठप्प करा दिया। न्यायिक कार्य से विरत रहे। मांग किया कि अधिवक्ता एवं उसके परिवार के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल लागू किया जाय।अधिवक्ताओं का 10 लाख मेडिक्लेम व किसी अधिवक्ता की मृत्यु होने पर 10 लाख की बीमा राशि प्रदान की जाय।अधिवक्ताओं के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू की जाए...