मिर्जापुर, अक्टूबर 9 -- मिर्जापुर, संवाददाता। चुनार थाने में अधिवक्ता की पिटाई व अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मी पर कार्रवाई न होने से अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। दूसरे दिन गुरुवार को वें न्यायिक कार्य से विरत रहें। अधिवक्ताओं ने तहसील में चक्रमण कर विरोध प्रदर्शन किया। आरोपी पुलिसकर्मी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की। तीन दिन पूर्व चुनार के ऐबकपुर मोहाना मोहल्ले में मकान के कब्जेदारी को लेकर अधिवक्ता दिनेश के भाई दिलीप गुप्ता व विपक्षी प्रियंका सिंह के बीच विवाद हो गया था। पुलिस ने दोनों पक्षों का चालान किया। मंगलवार की शाम अधिवक्ता दिनेश गुप्ता अपने भाई की ओर से मामले की जानकारी लेने चुनार कोतवाली पहुंचे। अधिवक्ता का आरोप है कि उसी दौरान पुलिसकर्मियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। मामले की जानकारी होते ही नवयुवक अधिवक्ता समिति...