संभल, अप्रैल 27 -- डिस्ट्रिक्ट सीनियर बार एसोसिएशन एवं लाइब्रेरी संभल के बार रुम में शनिवार को बैठक आयोजित की गई। जिसमें एसडीएम न्यायिक आशुतोष तिवारी से सभी विद्वान अधिवक्ताओं से परिचय वार्ता हुई। जिसमें बार अध्यक्ष व सचिव ने सभी का परिचय कराया। सभी अधिवक्तागणों ने अपनी समस्याओं को एसडीएम के समक्ष रखा। जिसपर शुलभ व सस्ता न्याय का शीघ्रतापूर्ण निस्तारण करने का आश्वासन दिया। इस दौरान मुस्तहसीन रजा जैदी, रामपाल सिंह, सरदार अहमद, सऊदुल हसन, शाहबउद्दीन खान, भूरे खां, समीर हसन, गय्यूर अहमद, संदीप भारद्वाज, अब्दुला आदिल रिजवी, सुहैल रजा जैदी, सुधीर कुमार आदि मौजूद रहे। उधर जिला सीनियर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शनिवार को न्यायिक एसडीएम आशुतोष तिवारी से परिचय वार्ता की। जिसमें उमेश कुमार शर्मा ने कहा कि आप के आदेश से जनता को इंसाफ व सम्मान म...