औरंगाबाद, जुलाई 7 -- औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय के जिला जज प्रथम, स्पेशल एनडीपीएस सह एससी-एसटी कोर्ट के न्यायाधीश इसरार अहमद को जिला विधिज्ञ संघ के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय, महासचिव जगनरायण सिंह सहित कार्यसमिति सदस्यों ने शॉल, बुके, माला और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस साल 29 मार्च से 7 जुलाई तक उनके न्यायिक कार्यकाल की प्रशंसा की गई। अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि पटना हाईकोर्ट ने उन्हें पदोन्नत करते हुए उनका तबादला व्यवहार न्यायालय, मोतिहारी के परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश पद पर किया है। कार्यसमिति के सभी सदस्यों ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...