रामगढ़, अगस्त 12 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। जिला अधिवक्ता संघ का एक प्रतिनिधिमंडल, संघ अध्यक्ष आनंद अग्रवाल के नेतृत्व में सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक गांव नेमरा पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी, गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन से मुलाकात कर दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की। साथ ही श्रद्धांजलि अर्पित किया।अधिवक्ताओं ने कहा कि दिशोम गुरु न केवल झारखंड की राजनीति के स्तंभ थे, बल्कि आदिवासी अस्मिता और अधिकारों के संघर्ष के प्रतीक भी थे। उनका निधन पूरे राज्य के लिए ही नहीं, बल्कि विशेष रूप से रामगढ़ जिला के लिए भी एक अपूरणीय क्षति है। अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि कठिन समय में वे पूरे संघ की ओर से उनके साथ खड़े हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन न...