लखीसराय, नवम्बर 30 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। व्यवहार न्यायालय परिसर का निरीक्षण शनिवार को न्यायमूर्ति सह निरीक्षी न्यायाधीश पर्थ सारथी ने किया। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोर्ट परिसर की विभिन्न, न्यायालय कक्षों, अभिलेखागार सहित समग्र व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में वे वार काउंसिल भवन भी पहुंचे, जहां अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं और सुझावों को गंभीरता से सुना। बैठक के दौरान अधिवक्ताओं ने बताया कि व्यवहार न्यायालय परिसर में पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण प्रतिदिन वाहन लगाने में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थल के अभाव में अधिवक्ता व अन्य न्यायालय कर्मियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। इसके अलावा अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में स्वीकृत नए भवन के निर्म...