प्रयागराज, अगस्त 13 -- अगस्त क्रांति की याद में स्वदेशी जागरण मंच की ओर से बुधवार को हाईकोर्ट के गेट नंबर तीन से अंबेडकर चौराहे तक स्वदेशी सुरक्षा और स्वावलंबन शंखनाद यात्रा निकाली गई। स्वदेशी स्वीकार विदेशी का पूर्ण बहिष्कार के नारे लगाते अधिवक्ताओं ने अमेरिका द्वारा 50 प्रतिशत से अधिक टैरिफ लगाने का विरोध किया। वक्ताओं ने कहा कि अमेरिका भारत के संपूर्ण बाजार पर आर्थिक कब्जा करना चाहता है जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था को कमजोर किया जाए। जुलूस में डॉ. अवधेश श्रीवास्तव, डॉ. अरविंद उपाध्याय, संतोष निगम और जयराम पांडेय आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...