रामपुर, फरवरी 18 -- स्वार। सरकार संसद में एडवोकेट अमेंडमेंट बिल 2025 लाने जा रही है। एडवोकेट कानून में संशोधन को लेकर वकीलों ने नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन कर संयुक्त बार अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर विधि मंत्रालय द्वारा तैयार ड्राफ्ट पर आपत्ति कर संशोधन का विरोध किया है। इस दौरान अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। मंगलवार को बार वेलफेयर एसोसिएशन एवं सीनियर बार वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त बार अधिवक्ताओं की बैठक आयोजित हुई। जिसमें राष्ट्रपति को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। इसके बाद अधिवक्ता नारेबाजी एवं प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अमन देओल को सौंपकर अवगत कराया कि विधि मंत्रालय द्वारा एडवोकेट एक्ट 1961 में संशोधन के लिए तैयार ड्राफ्ट पर आपत्ति जताते हुए सं...