अमरोहा, जुलाई 24 -- बार एसोसिएशन के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार न्यायालय पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एसडीएम की कार्यप्रणाली पर भी असंतोष जताया। बुधवार को एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बार की बैठक बुलाई। यहां वक्ताओं ने कहा कि नायब तहसीलदार न्यायालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर अधिवक्ताओं की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। फीडिंग संबंधी कार्य नहीं हो पा रहे हैं। एसडीएम की कार्य प्रणाली को लेकर भी नाराजगी जाहिर की। चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो अधिवक्ता आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। उधर एसडीएम विभा श्रीवास्तव ने कहा कि आरोप निराधार हैं। अधिवक्ताओं ने शिकायतों से अवगत कराया है, जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराया जाएगा। इस दौरान मूलचंद त्यागी, अनुज त्रिवेदी, असरपाल सिंह, प्रदीप अ...