गोरखपुर, अगस्त 5 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। कलेक्ट्रेट परिसर में एक अगस्त हुए अधिवक्ताओं और मजदूरों के बीच मारपीट के मामले में अधिवक्ताओं ने सोमवार को दूसरे दिन न्यायिक कार्य नहीं किया। जिला अधिवक्ता एसोसिएशन के सभागार में सोमवार को साधारण सभा की बैठक में कलेक्ट्रेट परिसर में निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदारों एवं उनके मजदूरों द्वारा अधिवक्ताओं पर एक अगस्त को किए गए जानलेवा हमले की निंदा एवं भर्त्सना की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक इस घटना में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नहीं होता और जब तक अपर जिलाधिकारी नगर अंजनी कुमार सिंह को तत्काल यहां से हटाया नहीं जाता है, तब तक जिला अधिवक्ता एसोसिएशन के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। संयुक्त मंत्री अरुण कुमार मौर्य ने यह जानकारी दी। अध्यक्ष प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया क...