रामपुर, मई 4 -- अधिवक्ताओं ने गन्ना सोसायटी के निकट नगर पालिका की भूमि पर बनी दुकानों व शिवी टॉकीज के सामने बनी दुकानों को तोड़ने को लेकर नगर पालिका की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। अखिल भारतीय अल्पसंख्यक के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता मौहम्मद रेहान खां ने कहा कि गन्ना सोसायटी पर लगभग 40 वर्ष पूर्व दुकानों का निर्माण कराया गया था। जिसमें शहर के गरीब दुकानदार अपना कारोबार करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। लेकिन नगर पालिका ने नियम विरूद्ध गरीब लोगों को बेसहारा, बेरोजगार करके छोड़ दिया है। मांग करते हुए कहा कि मृतक दुकानदार राशिद को 10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...