गोड्डा, दिसम्बर 2 -- गोड्डा। जिला अधिवक्ता संघ के नए भवन में मंगलवार को एक स्मृति सभा का आयोजन कर अधिवक्ताओं ने प्रसिद्ध शिक्षाविद, तांत्रिक परंपरा के साधक एवं माता योगिनी के परम उपासक आशुतोष सिंह उर्फ आशु बाबा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सर्वजीत झा की अध्यक्षता में आहूत सभा का संचालन सुधेंदु शेखर झा ने किया। स्व. आशुतोष बाबा की स्मृतियों को साझा करते हुए सर्वजीत झा, दिलीप तिवारी, रमेश कुमार, अबुल कलाम आज़ाद, अवधेश ठाकुर एवं अन्य ने उन्हें एक शिक्षाविद, कुशल प्रशासक, सामाजिक परंपरा के संवाहक, तांत्रिक परंपरा के सिद्ध साधक तथा माता योगिनी के परम उपासक बताते हुए उनके निधन को गोड्डा की अपूर्णनीय क्षति बताया। उक्त वक्ताओं के अलावा सभा में शामिल विनय ठाकुर, रविंद्र झा, राजेंद्र झा, विभाष झा, चेतन च...