अमरोहा, नवम्बर 20 -- मंडी धनौरा। अधिवक्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को तहसील मुख्यालय पर विरोध-प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि तहसील में बैनामों के बाद अमल दरामद की फीडिंग समय से नहीं हो रही है। अंश निर्धारण से जुड़े मामलों में भी लगातार दिक्कतें आ रही हैं। बार एसोसिएशन के बैनर तले तहसील परिसर में जमा हुए अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर विरोध दर्ज कराया। संगठन महासचिव ओमवीर सैनी ने कहा कि फीडिंग संबंधी समस्याओं को लेकर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आम जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है। समस्याओं के समाधान को लेकर एसडीएम विभा श्रीवास्तव से वार्ता की। एसडीएम ने तहसीलदार मूसाराम थारू को निर्देश जारी करते हुए जल्द व्यवस्था में सुधार का भरोसा दिलाया। उधर, अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि दो दिन के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया त...