अयोध्या, नवम्बर 12 -- सोहावल,संवाददाता। तहसील के एक अधिवक्ता के रास्ते की जमीन को खाली करवाने के मामले को लेकर बुधवार को अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नारेबाजी की। वकीलों का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद साथी अधिवक्ता प्रयागदत्त तिवारी के रास्ते को खाली नहीं कराया जा रहा है। आरोप है कि अधिवक्ता को दोबारा हाईकोर्ट से आदेश लाने को कहा गया। इससे अधिवक्ता संघ में आक्रोश है। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कमलेंद्र नाथ शुक्ला के नेतृत्व में हुए इस धरना-प्रदर्शन में अधिवक्ताओं ने तहसील के अधिकारियों पर निजी कर्मचारी रखने और इनके माध्यम से धन उगाही का आरोप लगाया। साथ ही निजी कर्मचारियों को तत्काल हटाने की मांग की। तहसीलदार सोहावल प्रदीप कुमार सिंह न...