प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 3 -- कुंडा, संवाददाता। छात्रा से छेड़खानी के मामले को लेकर शनिवार को तहसील के अधिवक्ता भी आक्रोशित हो उठे। तहसील गेट में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया। इसके चलते शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस नहीं हो सका। अधिकारियों के साथ ही दूर से धूप में आए फरियादियों को भी निराश होकर लौटना पड़ा। एलकेजी की छात्रा से छेड़खानी के विरोध में शनिवार को तहसील के अधिवक्ता भी आंदोलन के समर्थन में आ गए। जैसे ही तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस की शुरुआत हुई अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए मुख्य गेट में ताला बंद कर नारेबाजी करने लगे। अधिवक्ता सम्पूर्ण समाधान हाल में पहुंचे और अधिकारियों से सहयोग करते हुए सुनवाई नहीं करने की अपील की। हाल के साथ सभी कार्यालयों में तालाबंदी कर दिया। तहसील का गेट बंद होने से डीएम शिवसहाय अवस्थी, एसपी डॉ. अनिल कुमार ड...