देवरिया, फरवरी 1 -- देवरिया,निज संवाददाता। तहसील बार एसोसिएशन की एक बैठक शुक्रवार को हुई। जिसमें अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के स्थानान्तरण तक न्यायिक कार्यों में सहयोग नही करने का निर्णय लिया है। एसो. के अध्यक्ष सामन्त कुमार मिश्र ने कहा कि तहसीलदार द्वारा तहसील के न्यायालयों एवं कार्यालयों में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार पर कोई अंकुश नही लगाया जा रहा है। उनके द्वारा मातहतों पर न तो कार्रवाई की जा रही और न ही न्यायालय के विवादित व अविवादित पत्रावलियों को समय से निस्तारण नही किया जाता है। पत्रावलियों का समय से निस्तारण न होने से वादकारियों व अधिवक्ताओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। तहसीलदार द्वारा अधिवक्ताओं के प्रस्ताव दिये जाने पर आश्वासन देकर संतुष्ट करने का प्रयास किया जाता है। बैठक युगुल किशोर तिवारी, कमल मणि त्रिपाठी, राकेश शाही,विज...