एटा, सितम्बर 11 -- गुरुवार को अधिवक्ताओं ने तहसीलदार, नायब तहसीलदार न्यायालय का कार्य बहिष्कार किया। अध्यक्ष ने बताया कि तीन बार उच्च अधिकारियों को ज्ञापन देने के बाद भी कोई सुधार न होने पर कोर्ट का बहिष्कार किया गया है। बार एसोसिएशन अध्यक्ष शेष कुमार तिवारी, सचिव प्रमोद कुमार सक्सेना ने संयुक्त रूप से अपने कार्यालय पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ बैठक की। बैठक के बाद बताया कि सोमवार तक यदि कार्यों में सुधार नहीं हुआ तो बार एसोसिएशन की बैठक बुलाकर दोनों न्यायालयो का बहिष्कार अनिश्चितकालीन के लिए कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि तहसीलदार न्यायालय और नायाब तहसीलदार न्यायालय में दाखिल खारिज की प्रक्रिया जिसमें पत्रावली में साक्ष्य पूर्ण होने के बाद भी समय से दाखिल खारिज के आदेश नहीं हो रहे हैं तथा नायाब तहसीलदार के द्वारा पूर्व वाले आदेश पारित प...