प्रयागराज, सितम्बर 12 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। अधिवक्ता आलोक कुमार सिंह के साथ दस दिन पहले पुराने यमुना पुल के समीप मारपीट और लूट की वारदात होने के बावजूद झूंसी पुलिस ने क्रास एफआईआर दर्ज कर ली है। इससे आक्रोशित अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय पर डीसीपी यमुनानगर का घेराव कर विरोध प्रदर्शित किया। अधिवक्ताओं ने पुलिस पर पक्षपात करने और लूट की धारा नहीं दर्ज करने का भी आरोप लगाया। साथ ही पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। अधिवक्ताओं ने बताया कि नैनी के रुद्रा अपार्टमेंट निवासी अधिवक्ता आलोक कुमार सिंह दो अगस्त को सेंट्रल बैंक शाखा मुट्ठीगंज से 4.70 लाख रुपये निकाले थे। उसी रात लगभग साढ़े 11 बजे पुराने यमुना पुल के समीप कार सवार चार लोगों ने मारपीट करते हुए नकदी लूट ली। आरोप है कि झूंसी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की, लेकि...