प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 1 -- एसडीएम रानीगंज की कार्यशैली से नाराज अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी से उन्हें हटाए जाने की मांग की है। इसके लिए अधिक्ताओं ने शुक्रवार को बैठक कर रणनीति बनाई। शुक्रवार को तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं की बैठक हुई। अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान एसडीएम के तानाशाही रवैये से अधिवक्ताओं में नाराजगी व्याप्त है। कोई भी अधिवक्ता शिकायत लेकर जाता है तो स्वत: संज्ञान में न लेकर बगल में बैठे किसी अधिकारी को शिकायती पत्र दे देते हैं। एसडीएम से शिकायत पत्र को देखने के लिए कहा जाता है तो मनमाने तरीके से अधिवक्ताओं से उलझ जाते हैं और कहते हैं 'मैं शिकायत पत्र पर कुछ नहीं लिखूंगा। जो करना हो कर लीजिए। एसडीएम के इस हठवादी रवैये से नाराज अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मांग किया है क...