सिद्धार्थ, फरवरी 21 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। अधिवक्ता संशोधन बिल-2025 व डीएम द्वारा ज्ञापन न लिए जाने से अधिवक्ताओं ने गुरुवार को डीएम कोर्ट के बाहर कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इस दौरान कोर्ट के बाहर खड़े होकर नारेबाजी करते रहे। अधिवक्ताओं की नारेबाजी के बाद भी डीएम कोर्ट में बैठ कर सुनवाई करते रहे। बुधवार को अधिवक्ता संगठन से जुड़े लोग अधिवक्ता संशोधन बिल-2025 के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को देने पहुंचे थे। कोर्ट के अंदर होने की वजह से उन्होंने नहीं लिया था। इसके बाद अधिवक्ताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी थी। कोर्ट का गेट बंद करने लगे थे। डीएम कोर्ट से बाहर निकल आए थे और खुले आसमान के नीचे कुर्सी-मेज लगा कर सुनवाई करने लगे थे। इस दौरान भी अधिवक्ता उनके खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। डीएम बगैर वार्ता के चले गए थे। गुरुवार ...