आजमगढ़, फरवरी 21 -- आजमगढ़। अधिवक्ता संशोधन विधेयक-2025 को लेकर शुक्रवार को तीसरे दिन भी अधिवक्ताओं ने जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। दीवानी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महामंत्री के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए वकील कचहरी गेट पर आये। उन्होंने जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। कहा कि अधिवक्ताओं के खिलाफ एक्ट लाकर साजिश की जा रही है। प्रदर्शन कर विरोध जता रहे अधिवक्ता पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। इस दौरान काफी संख्या में फोर्स भी मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...