रामपुर, जुलाई 8 -- जिला कचहरी में जलभराव से नाराज अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी के नाम भेजे पत्र में कचहरी परिसर में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की गई। पत्र में अधिवक्ताओं के चैम्बरों पर समेत पूरे कचहरी परिसर में पानी भर जाता है। कचहरी परिसर में एसपी कार्यालय के सामने बाग में बने चैम्बरों पर अत्यधिक पानी भर जाता है। उसकी निकासी की नगरपालिका ने कोई भी व्यवस्था नहीं की है। नगर पालिका को लिखित व मौखिक भी बार एसोसिएशन द्वारा कहा जा चुका है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। बार महासचिव ठाकुर कोशलेन्द्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि बारिश के बाद कचहरी परिसर पूर्णता जल मग्न है। अधिवक्तागण चैम्बर पर बैठकर काम भी नहीं कर पा रहे हैं तथा वादकारी भी चैम्बरों पर नहीं आ पा रहे हैं। जिससे अधिवक्ताओं में आक्रोश है। अधिवक्ताओं ने जल निकासी की मांग क...