संभल, फरवरी 14 -- चन्दौसी बार एसोसिएशन के दो वक्ताओं पर रिपोर्ट दर्ज किए जाने के बाद साथी अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। इसीलिए अधिवक्ता सोमवार से लगातार आंदोलनरत है। गुरुवार को तहसील में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। एसडीएम कोर्ट का वहिष्कार किया और रजिस्ट्री कार्यालय में कार्य नहीं होने दिया। दोनों बार के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मंगलवार को अधिवक्ताओं को एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला था। डीएम ने इस बारे में एसडीएम से वार्ता करने को कहा था। इसके बादतहसील में दोनों बार के अधिवक्ताओं के बीच एसडीएम से वार्ता की थी, लेकिन कोई सकारात्मक बात नहीं हुई। जिसके चलते दोनों बार के अधिवक्ता खासे खफा दिखाई दिए। सभी ने कार्य बहिष्कार की घोषणा की। बुधवार को सरकारी अवकाश होने के कारण तहसील में कामकाज नहीं हुआ। जबकि...