संभल, फरवरी 14 -- रेवेन्यू बार एसोसिएशन बहजोई संभल के पदाधिकारियों की बैठक गुरुवार को बार कक्ष में आयोजित की गई। जिसमें चन्दौसी बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के खिलाफ जिला प्रशासन ने झूठे आरोप लगाकर केस दर्ज किए हैं। वह असत्य है और अधिवक्ताओं की छवि को धूमिल करने का षड़यंत्र किया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक अधिवक्ताओं के झूठ आरोप वापस नहीं लिए जाते हैं। जब तक चन्दौसी जिला बार एसोसिएशन को पूर्ण सहयोग दियाा जाएगा। साथ ही बैठक में सर्वसम्मति से 13 फरवरी को न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया गया। बैठक में नरेशपाल सिंह यादव, सुरेन्द्र पाल यादव, भूराज सिंह राघव, धर्मपाल सिंह यादव, रामपाल सिंह, विपिन यादव, सुधाशू सांख्यधार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...