मुजफ्फर नगर, अगस्त 13 -- सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व सदस्य व वर्तमान में जनपद न्यायाधीश गाजियाबाद आशीष गर्ग का सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया। मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन व सिविल बार एसोसिएशन के सदस्यों की एक संयुक्त शोकसभा सिविल बार एसोसिएशन के राष्ट्रीय सभागार में संपन्न हुई, जिसमें काफी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे। जिला बार एसो. के अध्यक्ष ठा. कुंवरपाल सिंह ने कहा कि काफी दिन से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था। 10 अगस्त को हर्निया का ऑपरेशन हुआ था। अचानक उनकी हालत बिगड़ गई और डॉक्टरों के काफी प्रयास के बावजूद उनका निधन हो गया। 30 अप्रैल 2025 को वह गाजियाबाद के जिला जज नियुक्त किए गए थे। मूलरूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे। महासचिव चन्द्रवीर निर्वाल ने कहा कि गाजियाबाद जिला जज अशीष गर्ग मिलनसार व सौम्य व्यवहार के व्यक्ति थे। इस अवसर पर स...