प्रयागराज, अगस्त 19 -- प्रयागराज। चायल की विधायक पूजा पाल की सोशल मीडिया पर पोस्ट और उस पर टिप्पणी को लेकर अब दो अधिवक्ताओं में रार छिड़ गई है। हाईकोर्ट अधिवक्ता आलोक कुमार शर्मा ने एक महिला अधिवक्ता पर आपत्तिजनक टिप्पणी का विरोध करने पर धमकी देने का आरोप लगाया है। खुल्दाबाद थाने में तीन दिन बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं होने पर आलोक शर्मा ने साथी अधिवक्ताओं ने साथ पहुंचकर प्रदर्शन किया। उधर, पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष की ओर से लिखित शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है। लूकरगंज निवासी अधिवक्ता आलोक शर्मा की तहरीर के अनुसार, विधायक पूजा पाल की सोशल मीडिया पर एक पोस्ट पर महिला अधिवक्ता ने अशोभनीय टिप्पणी की थी। इस पर आलोक ने आपत्ति जताते हुए कमेंट किया था। इसके बाद महिला अधिवक्ता ने फोन कर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। आलोक शर्मा...