दरभंगा, जून 22 -- लहेरियासराय, विधि संवाददाता। हत्या के आरोप में गत शुक्रवार को अधिवक्ता अंबर इमाम हाशमी को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के विरोध में अधिवक्ताओं ने शनिवार को दिनभर न्यायालय परिसर में नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन किया। इस कारण अधिवक्ताओं को न्यायिक कार्य में आंशिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इस दौरान न्यायालय परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। कोर्ट प्रांगण के हर कोने में जाने और आने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर थी। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रधर मल्लिक की अध्यक्षता में पूर्व निर्धारित कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई। महासचिव कृष्ण कुमार मिश्रा ने बताया कि एसोसिएशन बार और बेंच के बीच एक कड़ी है। बार से ही वकील बेंच में जाते हैं। दोनों की गरिमा का सम्मान करना हम सबों का कर्तव्य है। इसके लिए हम सभी अधिवक्ताओं को सही निर...