संभल, फरवरी 11 -- शुक्रवार की देर रात अधिवक्ताओं व ठेकेदार में कहासुनी व मारपीट हो गई थी। इसके बाद जेई ने दो अधिवक्ताओं के खिलाफ कोतवाली में शनिवार को रिपोर्ट दर्ज करा दी। इससे अधिवक्ता भड़क गए और सोमवार को जब न्यायालय खुला तो अधिवक्ता एकजुट हो गए और जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए कोतवाली पहुंचे। कोतवाली पहुंचकर उन्होंने घेराव कर काफी देर तक नारेबाजी की। अधिवक्ता ठेकेदार, जेई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग कर रहे थे। मोहल्ला शक्तिनगर अतिक्रमण हटने के बाद में जलनिकासी के लिए नाली का निर्माण कराया जा रहा है। शुक्रवार की रात जेई, ठेकेदार व लेखपाल कार्य का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान मोहल्ले के लोग वहां पहुंच गए। जहां निर्माण कार्य को लेकर मोहल्ले के लोगों से कहासुनी व मारपीट हो गई। शनिवार की सुबह दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे। जहां था...