बागपत, अक्टूबर 9 -- शासकीय अधिवक्ता के पुत्र को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल एसपी से मिला। एसपी ने फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। अधिवक्ताओं ने एसपी को बताया कि गत 13 सितंबर की दोपहर शासकीय अधिवक्ता नरेंद्र पंवार को बेटा वंश पंवार घर से गायब हो गया था। परिजनों ने पुलिस को सूचना देते हुए वंश की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। गत 15 सितंबर की शाम वंश का शव रमाला में रेलवे ट्रेक पर पड़ा मिला था। बताया कि साइबर ठगों ने 56 हजार रुपये हड़पने के बाद वंश को आत्महत्या के लिए उकसाया था। जिसके बाद नरेंद्र पंवार ने बागपत कोतवाली पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने कु...