रामगढ़, जुलाई 6 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। टायरमोड़ स्थित महामाया मयाटूंगरी मंदिर परिसर में रविवार को बंशीधर गोप अधिवक्ता की ओर से अपने माता-पिता की स्मृति में बनाए गए भव्य भोग भवन को मंदिर ट्रस्ट को समर्पित किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने मायाटूंगरी में पौधे लगाए। अधिवक्ता बंशीधर गोप ने बताया कि मायाटंगरी मंदिर परिसर पर पिछले कुछ वर्षों से श्रद्धालुओं की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए यहां की कमेटी ने उनसे भोग भवन बनाने का अनुरोध किया था। उन्होंने अपने माता-पिता की स्मृति में दो मंजिला भव्य भोग भवन बनाकर मंदिर को समर्पित किया है। इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने बताया कि मायाटुंगरी परिसर में जिला अधिवक्ताओं की ओर से पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। साथ ही उन्होंने मायाटुंगरी में रोपवे लगाने की मांग...