अल्मोड़ा, जून 9 -- अधिवक्ताओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को एडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। लंबित समस्याओं के समाधान नहीं होने पर नाराजगी जताई। ज्ञापन में कहा है कि अधिवक्ताओं के समक्ष वर्तमान में बहुत सी चुनौतियां हैं। नव पंजीकृत जूनियर अधिवक्ताओं के लिए शुरूआती वर्ष आर्थिक रूप से चुनौतिपूर्ण हैं। इससे नए अधिवक्ताओं के लिए आजीविका चलान कठिन हो रहा है। कहना है कि सरकार की ओर से जारी किए जाने वाले अधिवक्ता कल्याणकारी टिकट से मिली धनराशि से इसका समाधान किया जा सकता है। उन्होंने 30 लाख का जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, टर्म इंश्योरेंस और दुर्घटना बीमा करवाने की मांग की। सरकारी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों में अधिवक्ताओं को निशुल्क उपचार व जांच की सुविधा दी जाए। बुजुर्गों को कम से कम 20 हजार रुपए महीना जीवन निर...