बलिया, फरवरी 15 -- रसड़ा। अधिवक्ता बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट रसड़ा के अधिवक्ताओं की आपात बैठक शनिवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम चौबे की अध्यक्षता में हुई। इसमें 14 फरवरी शुक्रवार को पीठासीन अधिकारी द्वारा अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने व बिना पुकार कराए दो मुकदमों को छोड़कर शेष सभी मुकदमों को एक ही दिन में निरस्त किये जाने पर घोर निंदा की गई। साथ ही समस्त अधिवक्ता न्यायिक कार्य का बहिष्कार भी किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि जिन मुकदमों में स्थगन आदेश बढाए जाने का प्रार्थना पत्र दिया गया था, उन मुकदमों को पीठासीन अधिकारी द्वारा निरस्त कर दिया गया है, इसकी जितना निंदा की जाय वह कम है। इस मौके पर इंद्रदेव यादव, कमलेश तिवारी, द्वारिका सिंह, कमलेश तिवारी, राणा सिंह, इंद्रजीत तिवारी, बृजकेश पाल, राजेश यादव, सुशील सिंह, अखिलेश सिंह, लाल बहाद...