प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 12 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। लालगंज आउटलाइन कोर्ट में एसीजीएम की तैनाती व नई अदालत के संचालन के आशंका को देख बीते 18 दिनों से तीन प्रमुख अधिवक्ता संगठन विरोध कर रहे हैं। मंगलवार को अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करने के बाद कचहरी में विरोध जुलूस निकाला। इसके बाद न्यायिक कार्य से दूरी बनाई। मंगलवार को कचहरी स्थित जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन के कार्यालय पर अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, महामंत्री विवेक त्रिपाठी ने बैठक की। लालगंज आउटलाइन कोर्ट में एसीजीएम की तैनाती का संकेत मिलने व जल्द ही अदालत के संचालन की आशंका को देखते हुए जिला बार, वकील परिषद के पदाधिकारियों की सहमति पर अधिवक्ता न्यायिक कार्य से दूरी बना रहे हैं। जिला बार के अध्यक्ष बृजेश सिंह, महामंत्री राजेश्वर सिंह, वकील परिषद के अध्यक्ष आनंद पांडेय, वकील परिषद के मंत्री वि...