कुशीनगर, फरवरी 16 -- कुशीनगर। द कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन खड्डा के पदाधिकारियों ने नदी उस पार बसे वादकारियों की सुविधा के लिए तहसील परिसर में ही ग्राम न्यायालय की स्थापना करने की मांग की है। अधिवक्ताओं ने इसके लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। खड्डा तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद पाण्डेय के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने एसडीएम प्रभाकर सिंह को ज्ञापन सौंपा। बताया कि गंडक नदी उस पार खड्डा तहसील क्षेत्र के 30-35 राजस्व गांव पड़ते हैं। शासन द्वारा जनता को सुलह और सस्ता न्याय दिलाने के उद्देश्य से छोटे छोटे मुकदमों के निस्तारण के लिए ग्राम न्यायालय की स्थापना कराई जा रही है। इसी के तहत हाटा व तमकुहीराज में ग्राम न्यायालय की स्थापना हो चुकी है, लेकिन खड्डा क्षेत्र के नदी उस पार बसे लोगों के लिए खड्डा न...