फिरोजाबाद, सितम्बर 10 -- शिकोहाबाद। सिरसागंज में तैनात लेखपाल देवेन्द्र सिंह परमार के अभद्र व्यवहार को लेकर सिरसागंज तहसील के अधिवक्ताओं के साथ ही शिकोहाबाद बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने हड़ताल कर दी। अधिवक्ताओं ने लेखपाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर उसे हटाने की मांग की। साथ ही आय से अधिक संपत्ति की जांच की मांग की। मंगलवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिओम यादव के नेतृत्व में लेखपाल के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने कहा कि लेखपाल अपनी दबंगई के लिए काफी चर्चित है। सिरसागंज क्षेत्र में भूमाफिया से मिलकर स्थानीय लोगों का लगातार उत्पीड़न कर रहा है। दबंग लेखपाल के खिलाफ कोई कार्यवाही न होने के कारण उसके हौसले बुलंद हैं। अध्यक्ष ने कहा कि इसने अनैतिक कार्यों से आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित कर ली है इसकी जांच कराई जाए। इस दौरान उम्मेद ब...