भागलपुर, सितम्बर 8 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के 34वें स्थापना दिवस पर अधिवक्ता परिषद भागलपुर इकाई ने रविवार को स्थानीय सैंडिस कंपाउंड में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया। परिषद अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने कहा कि अधिवक्ता परिषद समय-समय पर समाज, संस्कृति, आपदा, न्याय-व्यवस्था, धर्म और राष्ट्रहित जैसे कार्यों में बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभाती रही है। मौके पर राजेश कुमार, आनंद कुमार सिंह, सुधीर कुमार सिंह, मनोज सिन्हा, रमन सिंह, इन्द्रदेव सिंह, विकास सिंह, कुमार प्रियरंजन उर्फ़ राहुल तोमर, पंकज कुमार, सुनील सिंह, प्रहलाद कुमार, अवधेश मिश्रा समेत कई सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...