मुजफ्फरपुर, जुलाई 1 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। कचहरी परिसर में सोमवार को राज्य सवर्ण आयोग के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह का अधिवक्ताओं ने स्वागत किया। आचार संहित उल्लंघन के मामले में पेशी के लिए वे कोर्ट में पहुंचे थे। बरी होने के बाद उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर बार की समस्याओं व अपनी मांगों से उन्हें अवगत कराया। कचहरी परिसर की आधारभूत सुविधाएं, जल निकासी, पार्किंग, अधिवक्ताओं के विश्राम स्थल व न्यायिक प्रक्रिया में आ रही व्यावहारिक समस्याओं से उन्हें अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज न्याय व्यवस्था की रीढ़ होते हैं। इनकी समस्याओं के समाधान से न्यायिक प्रणाली सशक्त होगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि इन समस्याओं के निदान के लिए सरकार को अवगत कराएंगे। स्वागत करने वालों में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकृष्ण ठाकुर...