चमोली, फरवरी 19 -- बुधवार को बार संघ कर्णप्रयाग के अधिवक्ताओं ने नगर पालिका के नव निर्वाचित अध्यक्ष गणेश शाह का सम्मान किया। इस दौरान उन्हें शॉल भेंटकर शुभकामनाएं दी गई। पालिकाध्यक्ष गणेश शाह ने कहा कि वे नगर की समस्याओं का समाधान करने का पूरा प्रयास करेंगे। अधिवक्ताओं ने पालिकाध्यक्ष के सम्मुख बार भवन के निर्माण की मांग रखी। इस मौके पर बार संघ के उपाध्यक्ष आरएस पुंडीर, दिनेश थपलियाल, सतीश गैरोला, अनुज डिमरी, केपी सती, जगदीश सेमवाल, अशोक डिमरी, बीएस लडोला, अनिल भारद्वाज, संजय हटवाल, सुधा नेगी, सुरेंद्र रावत, रणबीर कंडवाल, महानंद मैठाणी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...