गंगापार, फरवरी 21 -- शुक्रवार को बारा एसोसिएशन बारा के अध्यक्ष गणेश प्रसाद द्विवेदी की अध्यक्षता में बारा के अधिवक्ताओं की एक बैठक अधिवक्ता संघ के सभागार में संपन्न हुई। बैठक के बाद अधिवक्ताओं ने बांह में काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने बैठक में भारत सरकार द्वारा अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 का विरोध किया गया। अधिवक्ताओं ने उक्त बिल को तत्काल वापस लेने की मांग की। बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने बांह में काली पट्टी बांध कर उक्त बिल का विरोध किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने तहसील प्रशासन के विरोध में नारेबाजी भी किया। अधिवक्ता संघ ने निर्णय लिया कि 25 फरवरी को तहसील बारा के सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य नहीं करेंगे और ट्रेजरी और उप निबंधक कार्यालय का घेराव कर कार्य बाधित करेंगे। अधिवक्ताओं ने इस आसय का एक ज...