मुरादाबाद, फरवरी 21 -- अधिवक्ता संशोधन बिल वापस लेने की मांग को लेकर शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांधकर जुलूस निकाला और एसडीएम कार्यालय पर पहुंचकर नायब तहसीलदार को एसडीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा। सिविल बार एसोसिएशन और ठाकुरद्वारा बार एसोसिएशन के अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे और जमकर प्रदर्शन करते हुए उप जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई की बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर सिविल बार और ठाकुरद्वारा बार संगठन से संबंधित अधिवक्ता एडवोकेट अमेंडमेंट बिल 2025 का जबरदस्त विरोध कर इसे वापस लेने की मांग करते हैं। ज्ञापन में कहा गया कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए, परिषद में निर्वाचित सदस्यों के अतिरिक्त कोई अन्य समाहित ना किया जाए। परिषद के सदस्यों या ...