देवघर, अप्रैल 27 -- देवघर प्रतिनिधि देवघर जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य अधिवक्ताओं ने शनिवार को काला फीता लगाकर बढ़ती गर्मी व तेज तापमान को देखते हुए डे कोर्ट आयोजित किए जाने का विरोध जताया। मालूम हो कि पहले गर्मी के मौसम में मॉर्निंग कोर्ट की व्यवस्था थी। झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर इस वर्ष मॉर्निंग कोर्ट की व्यवस्था समाप्त कर डे कोर्ट ही जारी रखने का निर्देश दिया गया। देवघर जिला अधिवक्ता संघ ने मॉर्निंग कोर्ट की पूर्व व्यवस्था को ही लागू करने की मांग की थी, लेकिन डे कोर्ट की व्यवस्था बदस्तुर जारी रही। शनिवार को गर्मी से पीड़ित अधिवक्ताओं ने काला फीता बांधकर अपना विरोध जताया। काला फीता बांधकर विरोध जताने वालों में जिला अधिवक्ता संघ के प्रीतम आनन्द सिंह, संजीव कुमार सिंह, नन्द किशोर वर्मा, जिला अधिवक्ता परिषद के जिला अध्यक्ष मनीष सिंह स...