मऊ, फरवरी 11 -- मधुबन। तहसील बार एसोसिएशन के बैनर तले सोमवार को अधिवक्ताओं ने कार्य वहिष्कार कर धरना दिया। अधिवक्ताओं की मांग है कि तहसील में कार्यरत प्राइवेट कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर सरकारी कर्मचारी नियुक्त किए जाएं। कारण है कि यह लोग भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। धरने पर बैठे अधिवक्ता कुछ घंटे बाद ही तहसीलदार डा.धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय के आश्वासन पर काम पर लौट आए। तहसीलदार ने आक्रोशित अधिवक्ताओं को वार्ता के लिए आमंत्रित किया और उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार त्रिपाठी का कहना था कि अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में हम सब अनिश्चितकालीन बहिष्कार एवं धरना प्रदर्शन का निर्णय लिए। हालांकि कुछ देर बाद ही मौके पर पहुंचकर तहसीलदार ने हर प्रकार के सहयोग का भरोसा दिलाया। हमारी...