गाज़ियाबाद, नवम्बर 26 -- गाजियाबाद, संवाददाता। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की बेंच की मांग को लेकर बुधवार को कचहरी के अधिवक्ताओं ने कार्य नहीं किया। अधिवक्ता कचहरी में एकत्र होकर सांसद अतुल गर्ग के कवि नगर स्थित आवास पर अपनी मांगों का ज्ञापन देने के लिए पहुंचे। उनके जिले से बाहर होने पर अधिवक्ताओं ने सांसद प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपकर संसद सत्र में मांग उठाने की मांग की। पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट बेंच स्थापना संघर्ष समिति मेरठ के आह्वान पर मंगलवार को निर्णय लिया गया था कि बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की बेंच की स्थापना की मांग को लेकर शहर के सांसद को ज्ञापन दिया जाएगा। इस लेकर कचहरी के अधिवक्ता बुधवार को सुबह 11 बजे सभागार में एकत्र हुए। इसके बाद बड़ी संख्या में अधिवक्ता पैदल यात्रा कर सांसद अतुल गर्ग के घर की ओर रव...