मऊ, अप्रैल 26 -- मधुबन। तहसील बार ने तहसील के सभी अदालतों का अनिश्चितकालीन बहिष्कार एवं उपजिलाधिकारी के स्थानांतरण की मांग करते हुए शुक्रवार को अनिश्चित काल धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। अधिवक्ताओं का आरोप है कि एसडीएम न्यायालय व अन्य न्यायालयों में मनमाने ढंग से पत्रावलियों में आदेश निर्गत किया जा रहा है। आदेश करते समय पत्रावलियों को बिना पूर्ण किए व सुने विरोधाभास के तहत निर्णय किया जा रहा है। जिससे वादकारी और अधिवक्ता दोनों प्रभावित हैं। अधिवक्ताओं का आरोप है कि बीते 22 अप्रैल को प्रस्ताव के बावजूद बिना सुने, बिना समझे एवं बिना कार्यवाही पूर्ण किए आदेश में फाइल को सुरक्षित रख लिया गया। जो न्याय संगत नहीं है। तहसील बार ने एसडीएम के स्थानांतरण की मांग किया। प्रदर्शन में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार त्रिपाठी, मंत्री वीरें...