संतकबीरनगर, अगस्त 7 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिलाधिकारी न्यायालय में पत्रावलियों में अगले दिन अथवा दो-तीन दिन की तारीख लगने की नाराजगी को लेकर अधिवक्ताओं ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर नारेबाजी की। धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जताए। इस बीच पहले एडीएम ने पहुंचकर अधिवक्ताओं से वार्ता की, बाद में जिलाधिकारी ने खुद संवाद किया। डीएम और अधिवक्ताओं में काफी देर वार्ता हुई। अधिवक्ताओं का कहना है कि जिले के 90 प्रतिश काफी गरीब व पिछड़े श्रेणी के वादकारी हैं जो काफी दूरदराज क्षेत्रों से आते हैं। एक बार किसी पत्रावली में सुनवाई तिथि नियत होने पर उन्हें लगभग तीन सौ रुपए खर्च करना पड़ता है। उस दिन उनके रोजी रोजगार भी प्रभावित हो जाते हैं। अगले दिन अथवा महज एक दो दिन के बाद पुनः तारीख पड़ जाने पर उन्हें फिर से उसी समस्या का सामना करना पड़...