बांदा, दिसम्बर 24 -- बांदा। संवाददाता कलक्ट्रेट परिसर के बाहर कई माह से निर्माणाधीन नाले का कार्य पूरा न होने से अधिवक्ता परेशान हैं। कलक्ट्रेट की दीवार व नाले के ऊपर बस्ता लगाए कई अधिवक्ता महीनों से कार्य नहीं कर पा रहे। उन्होंने विमलकृष्ण श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कहा कि खुला नाला बंद किया जाए। डीएम ने कई बार संबंधित विभाग को निर्देशित किया लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। अधिवक्ताओं ने कहा कि पांचवीं बार जिलाधिकारी को पत्र देकर 26 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से नाले में घुसकर प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...