मऊ, अप्रैल 29 -- घोसी। तहसीलदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय में गए वकीलों के साथ अभद्रता और तानाशाही रवैया अपनाते हुए एसडीएम ने पुलिस बुलाकर उन्हें अपने चैंबर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद अधिवक्ता उग्र हो गए और जमकर नारेबाजी करने के बाद तहसील में धरने पर बैठ गए। वकीलों ने चेतावनी दी कि यदि तहसील में चल रहे भ्रष्टाचार पर रोक और जल्द ही तहसीलदार और एसडीएम का तबादला नहीं हुआ तो वे आंदोलन तेज करेंगे। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि तहसील कार्यालय में प्राइवेट व्यक्तियों को रखकर दस्तावेजों के नाम पर आम जनता से अवैध वसूली की जा रही है। जिससे पूरा प्रशासनिक तंत्र दलालों के इशारे पर चल रहा है। जब अधिवक्ताओं ने इस मुद्दे पर एसडीएम से सवाल किए तो वह पुलिस बुलाकर चैंबर से बाहर निकाल दिए। घटना के वि...