उरई, अप्रैल 17 -- कोंच। नगर के तहसील परिसर में वादकारियों व अधिवक्ताओं को पेयजल के साथ शौचालय की समस्या है।हर रोज लोग परेशान होते है। बार संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने वकीलों के साथ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।इसमें पानी के साथ शौचालय की सुविधा मुहैया कराए जाने की मांग उठाई है। बार एसोसिएशन कोंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम हरि कुशवाहा एडवोकेट ने बुधवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को ज्ञापन िदया। इसमें बताया कि तहसील परिसर में वादकारियों और अधिवक्ताओं को पीने के लिए पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं है। ज्ञापन में लिखा गया कि गर्मी में वकीलों को पानी की दिक्कत हो रही है इसके अलावा ज्ञापन में लिखा गया है कि तहसील परिसर में दो शौचालय बने हैं लेकिन सभी बदहाल स्थिति में है और उनमें गंदगी का अंबार लगा है। इसलिए महिला वादकारी और वकीलों को परेशान होना पड़ता है। ...