अंबेडकर नगर, अक्टूबर 9 -- भीटी, संवाददाता। स्थानीय तहसील बार एसोसिएशन ने उपजिलाधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार न्यायालयों के बहिष्कार की घोषणा कर दी है। बार एसोसिएशन ने बैठक के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है। अध्यक्ष श्याम भवन पांडे ने बताया कि बार के प्रतिनिधिमंडल में शामिल वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र पाल, दिनेश कुमार पांडे, ज्ञान प्रकाश शर्मा, राजेंद्र प्रसाद पांडे व नरेंद्र कुमार मिश्र उपजिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह से पुराने मुकदमे व अपील वाजदायरा के मामलो में मिलने गए थे, परंतु उपजिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं से वार्ता करने से इनकार कर दिया। इससे अपमानित महसूस होने पर अधिवक्ताओं ने वादकारियों के हित को देखते हुए तथा उपजिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह के आचरण से क्षुब्द होकर सर्वसम्मित से उपजिलाधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार कटेहर...